सनिगवां के भाभानगर गेट के अंदर ज्योति मिश्रा 24 वर्षीय का जला शव मिलने से मचा था हड़कंप
सोमवार रात 6:15 बजे से युवती थी लापता
सोमवार रात चकेरी थाना मे दर्ज कराई थी गुमसुदगी की रिपोर्ट
सोमवार रात चकेरी पुलिस ने सुबह कार्यवाही के लिए बोला
पुलिस ने सुबह करीब 9:30 बजे परिजनों को दी सूचना
मौके पर पहुंची थी फॉरेन्सिक टीम
मंगलवार रात पोस्टमार्टम से शव वापस गिरजानगर गद्दीयाना पंहुचा
जिसके बाद परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों ने शिवकटरा निवासी अमित कुमार और विमल ( महिला ) के ऊपर लगाए गंभीर आरोप



















