सीसामऊ विधानसभा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा का नवीन मतदाता नौजवानों को सम्मानित कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम में बोलते प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि 18 वर्ष आयु पूरी कर रहे नौजवानों को प्रथम बार भाजपा को वोट देकर राष्ट्रीय हित में काम करना चाहिए शैली सिंह चौहान ने कहा कि नौजवान ही किसी देश में विकास और समृद्धि वाहक होता है डॉक्टर प्रतिमा अवस्थी ने कहा कि देश का युवा दम पर ही बड़ी बड़ी लड़ाइयां जीती गई है जिला अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा आज सेवा बस्ती के 51 नौजवानों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक सौरभ कुमार रवि कुमार राहुल नागर दिवाली निक्की विक्की रंजीत विकास कुमार शिवा चुन्नी मिथुन नितिन राजेश राखी मंडी रजत मानस विशाल राजू विकास यादव आदि लोग थे।
सेवा बस्ती के नौजवानों को अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा ने किया सम्मान


















