Advertisement

निःशुल्क होम्योपैथिक, दन्त एवं फिजियोथेरेपी शिविर – डॉ. हेमन्त मोहन (आरोग्य धाम वाले) द्वारा बताया गया

कल दिनांक 28.10.2021 को निःशुल्क होम्योपैथिक, दन्त एवं फिजियोथेरेपी शिविर – डॉ. हेमन्त मोहन (आरोग्य धाम वाले) द्वारा बताया गया कि होम्योपैथिक चिकित्सा में डेंगू और चिकनगुनिया का 100% उपचार… कोरोना सम्बन्धित एवं हर बीमारी का इलाज होम्योपैथी द्वारा किया जा सकता है। डॉ. उमंग अवस्थी एवं डॉ. नवनीत मिश्रा द्वारा अत्याधुनिक तकनीक द्वारा फिजियोथैरेपी का इलाज किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज होता है जैसे- गर्दन का दर्द, कमर का दर्द, पीठ का दर्द, सियाटिका, गाठिया, आदि । डॉ. सचिन भल्ला द्वारा दन्त की सेवा जैसे- दांत भरना, दांतों की सफाई, मुफ्त परामर्श, मुफ्त दवा आदि का वितरण किया जायेगा। डॉ. पी. एल. जैन द्वारा जैन हेल्थ केयर सेन्टर के सभी डॉक्टरों की जानकारी दी गई। संस्था के मंत्री सन्दीप जैन ने बताया कि निःशुल्क कैम्प मानवता की सेवा हेतु लगाये जाते हैं एवं हमारे उद्देश्य मात्र 20 रुपये इलाज करना है, फिजियोथेरेपी मात्र 40 रूपये में अत्याधुनिक तकनीक द्वारा जो कानपुर में मात्र हमारे पास उपलब्ध है।आज के कैम्प में मुख्य रूप से – राजीव जैन (मोना), मनीष जैन, भूपेन्द्र जैन, अरूण जैन, अशोक जैन (पेट्रोल पम्प), धनंजय जैन, आदि उपस्थित रहे।
रिपोट सागर गुप्ता

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh