Advertisement

कांग्रेस कमेटी आर्य नगर से दावेदार जियाउर रहमान, काम बोलता है

कानपुर, चुनावी माहौल गर्म है सभी सियासी पार्टियां अपने नेताओं से मुलाकात कर टिकट पाने की होड़ की पैरवी चल रही है लेकिन कुछ ऐसे दावेदार हैं जो अपनी पैरवी करवाना नहीं चाहते कहते हैं काम बोलता है कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गवासी हाजी शरीफ मौलाना के पुत्र जियाउर रहमान कांग्रेस कमेटी उत्तर ने विधानसभा चुनाव मैं आर्य नगर सीट से दावेदारी की है अब देखना यह है कि कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर से किसकी झोली में टिकट जाता है देखा जाए तो विश्वविद्यालय छात्र से अपनी राजनीति 2002 शुरुआत की, 2003 में जिला सचिव एनएसयूआई, कांग्रेस में नगर महासचिव अल्पसंख्यक विभाग 2005 में, 2007 में एनएसयूआई महासचिव, 2009 में यूथ कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष, 2015 से अब तक का सफर इस में महासचिव उत्तर के पद पर चल रहा है अब देखना यह है कि कांग्रेस कमेटी में दिग्गज या युवा नेताओं में कोई नया चेहरा उतर कर आता है यह तो समय बताएगा

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh