Advertisement

उर्सला में चल रहा भ्रष्टाचार खुलेआम गरीब को नही मिल रहा इलाज

कानपुर,बड़े ही दुख की बात की उर्सला के डा अनुपम सचान, मरीज से रिश्वत के चक्कर में 08 दिन से भर्ती मरीज कुलीबाजार निवासी साहेबे आलम का आपरेशन नहीं कर रहे है। पहले रूपयों की मांग कर रहे, बोल रहे चाहे जिससे पैरवी करवा लो बिना रूपये दिये आपरेशन नहीं करेंगे। विधायक अमिताभ बाजपेई ने दो बार बात की इलाज करो गरीब मरीज है। फिर भी अनुपम सचान ने मरीज को परेशान किया आपरेशन नहीं किया। आज विधायक ने लिखित में शिकायत की।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh