भारतीय दलित पैंथर नगर ईकाई के तत्वावधान में विवेक सिनेमा तिराहा पर ग्राम पनउपुरवा चौबेपुर कानपुर नगर में अनुसूचित जाति के व्यक्ति आनंद कुमार कुरील की जघन्य हत्या किए जाने के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया गया और भारतीय दलित पैंथर के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर आवास पर जाकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा
भारतीय दलित पैंथर के प्रांतीय सचिव एडवोकेट विजय सागर ने ग्राम पनउपुर चौबेपुर कानपुर नगर में दलित समाज के व्यक्ति आनंद कुरील की पुलिस मौजूदगी में सवर्णों द्वारा जघन्य हत्या किए जाने का पुरजोर विरोध किया और साथ ही मांग की कि पीड़ित परिवार के व्यक्ति को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी अविलंब दिया जाए और पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जाए और दोषी व्यक्तियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर दंडित किया जाए
विरोध प्रदर्शन कैंडल मार्च में प्रमुख रूप शैलेन्द्र कुमार(lIC)उमेश पैंथर एडवोकेट नरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट पंडित रविंद्र शर्मा राहुल गौतम एडवोकेट सुशील गौतम अर्जुन कुमार राजा राम निषाद कौशल भाईबबलू वाल्मीकि चांद भाई शंकर कल्लू अंबेडकर रिजवान सुरेंद्र पैंथर एडवोकेट बाबूलाल एडवोकेट संतोष धीवान अरुण बाघमार श्यामा जी राकेश श्रीवास्तव संतोष कुमार मिन्टू सुमित गुप्ता राम विलास कोविंद आदि लोग शामिल थे
Reporter-Bhupendra Singh


















