Advertisement

कैंडल मार्च निकालकर दर्ज किया गया विरोध प्रदर्शन

भारतीय दलित पैंथर नगर ईकाई के तत्वावधान में विवेक सिनेमा तिराहा पर ग्राम पनउपुरवा चौबेपुर कानपुर नगर में अनुसूचित जाति के व्यक्ति आनंद कुमार कुरील की जघन्य हत्या किए जाने के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया गया और भारतीय दलित पैंथर के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर आवास पर जाकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा
भारतीय दलित पैंथर के प्रांतीय सचिव एडवोकेट विजय सागर ने ग्राम पनउपुर चौबेपुर कानपुर नगर में दलित समाज के व्यक्ति आनंद कुरील की पुलिस मौजूदगी में सवर्णों द्वारा जघन्य हत्या किए जाने का पुरजोर विरोध किया और साथ ही मांग की कि पीड़ित परिवार के व्यक्ति को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी अविलंब दिया जाए और पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जाए और दोषी व्यक्तियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर दंडित किया जाए
विरोध प्रदर्शन कैंडल मार्च में प्रमुख रूप शैलेन्द्र कुमार(lIC)उमेश पैंथर एडवोकेट नरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट पंडित रविंद्र शर्मा राहुल गौतम एडवोकेट सुशील गौतम अर्जुन कुमार राजा राम निषाद कौशल भाईबबलू वाल्मीकि चांद भाई शंकर कल्लू अंबेडकर रिजवान सुरेंद्र पैंथर एडवोकेट बाबूलाल एडवोकेट संतोष धीवान अरुण बाघमार श्यामा जी राकेश श्रीवास्तव संतोष कुमार मिन्टू सुमित गुप्ता राम विलास कोविंद आदि लोग शामिल थे

Reporter-Bhupendra Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh