Advertisement

पूर्व नगर अध्यक्ष, संस्थापक अध्यक्ष पार्षद सय्यद महमूद साहब का 20 वां निर्वाण दिवस मनाया

कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण 01 नवीन मार्केट में पूर्व नगर अध्यक्ष और संस्थापक अध्यक्ष और पार्षद सय्यद महमूद साहब का बीसवां निर्वाण दिवस मनाया गया। सय्यद महमूद साहब ने कानपुर में भाई चारे,साम्प्रदायिक सौहार्द के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा नेता सभासद दल के रूप में उन्होंने नगर निगम में गरीबों की लड़ाई निरंतर लड़ते रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव राजीव शर्मा,कार्यकारणी सदस्य फ़ज़ल महमूद ,सोमेंद्र शर्मा ,रास्ट्रीय महासचिव शिक्षक सभा कुलदीप यादव,रास्ट्रीय सचिव दीपा यादव,फैसल महमूद,कानपुर नगर के अध्यक्ष इमरान इदरीस, उज़्मा सोलंकी,नसीम रज़ा,बंटी सेंगर , संजय बाटला,करुणेश श्रीवास्तव,दीपिका मिश्रा,पूजा यादव आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता के के शुक्ला ने की संचालन अनिल सोनकर ने किया,कार्ययक्रम संयोजक सुरेश गुप्ता ने की।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh