ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद औरैया
मंगलवार दोपहर दो बजे शौकीन उम्र 30 वर्ष पुत्र उस्मान सराय बजरिया निवासी सती तालाब के पास खड़ी बस के पीछे लेटकर सो गया था।इतने मे बस के ड्राईवर ने बस बैक करते समय युवक बस के टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। बस चालक बस लेकर फरार हो गया मृतक के भाई नहीम ने बताया हमारा भाई बाल कटिंग का काम करता है परिवार बालो का रो रो कर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई व शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेज दिया।
भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















