कानपुर ,एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा आज एसोसिएशन के कार्यालय में नारामऊ के जुझारू समाजसेवी युवा साथी वसीम शाह को कानपुर मंडल की जिम्मेदारी देते हुए मंडल का चेयरमैन नियुक्त किया।
इनकी नियुक्ति पर मुख्य कार्यालय में इन्हें फूल मालाओं से लादकर पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शारिक मंत्री, जिलाध्यक्ष कानपुर फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, जिला को-आडिनेटर अजीज अहमद चिश्ती ने नव मनोनीत मंडल चेयरमैन वसीम शाह का स्वागत करते हुए कहा संस्था जिन उद्देश्यों एवं सिद्धांतों पर चलते हुए कार्य कर रही है उम्मीद है कि उसी तर्ज पर वसीम शाह लोगों की मदद करने के साथ ही जुल्म, अन्याय, शोषण के खिलाफ हक इंसाफ की लड़ाई लड़ने का काम करेगें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। हाशमी ने कहा कि आपसी सद्भाव, भाईचारा को बल देने के लिए जौहर एसोसिएशन का एक एक पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन हमेशा करेगा।
वसीम शाह का स्वागत करने वालो मे मोहम्मद इलियास गोपी, शारिक इकबाल, सैय्यद ज़ीशान अली, फैसल मंसूरी, मोहम्मद सुफियान, फैज़ बेग, शीनू, मुन्ना, समीर शाह, दीपक, हाशिम आजाद आदि मौजूद रहे
वसीम शाह बने जौहर एसोसिएशन के मंडल चेयरमैन


















