काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के आह्वाहन पर उत्तर प्रदेश में बढ़ी हुई महंगाई के विरोध में प्रतिज्ञा यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिज्ञा यात्रा निकाली गई हैं। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप शुक्ला के द्वारा लाल बंगला बाजार से हरजिंदर नगर, तिवारीपुर जे के कालोनी में प्रतिज्ञा यात्रा निकाली गई। यात्रा के प्रारंभ और समापन पर नुक्कड़ सभाएं भी करी गईं। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व नवजवान हाथों में कांग्रेस का झण्डा लेकर सरकार विरोधी एवं महंगाई विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। लाल बंगला क्षेत्र में व्यापारियों ने यात्रा का जगह जगह स्वागत करते हुए कांग्रेस नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया और अपना समर्थन देने का वादा किया। यात्रा में मुख्य अतिथि अंशू तिवारी प्रभारी कानपुर थे पदयात्रा में ब्रजेश सिंह सचिव पीसीसी, मनोज तिवारी सचिव पीसीसी, अमित पाण्डेय, कृपेश त्रिपाठी सदस्य पीसीसी , अबु हुरैरा खान, धर्मराज सिंह चौहान, अरुण द्विवेदी, मनोज त्रिवेदी ,बाबू राम सोनकर ,नदीम सिद्दीकी , नीतेश बाजपेई, मीना मिश्र , विमला पासवान , मनेश दीक्षित, हर्षित मिश्रा राजन तिवारी सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
प्रतिज्ञा यात्रा में दिखा युवा जोश


















