भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी का कानपुर से गहरा नाता रहा है उनकी शिक्षा से लेकर राजनीतिक परिवेश भी उनका यहां बीता है उनके द्वारा किए गए कार्यों और उनकी स्मृतियों को याद करते हुए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जो प्रदेश का पहला कार्यालय हो चुका है। जहाँ पर स्व: अटल जी की प्रतिमा को स्थापित करते हुए मूर्ति का अनावरण कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के हाथों किया गया कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए और बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए यही हमारी पार्टी का उद्देश्य भी है इस अवसर पर अटल जी की नातिन नंदिता मिश्रा, मंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडेय समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


















