Advertisement

विधायक के नाम पर धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार

छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के नाम का दुरुपयोग करते हुए चकेरी थाना क्षेत्र विधानसभा छावनी की रहने वाली एक महिला को मकान खाली करने एवं जानमाल के नुकसान की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी लगभग 5 माह बाद कानपुर पुलिस ने गाजियाबाद से किया अभियुक्त टेकचंद्र की गिरफ्तारी करने के बाद मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया पुलिस पूछताछ अभी जारी है ज्ञात हो कि 5 माह पूर्व छावनी विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने अपने नाम के दुरुपयोग करने एवं राजनैतिक छवि को नुकसान पहुंचाने तथा क्षेत्रीय निवासी महिला को जानमाल की धमकी देने की एफ आई आर थाना चकेरी में करवाई थी जिस के संबंध में गत दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन के दौरान पूर्व विधायक रघुनंदन भदोरिया ने पुलिस आयुक्त असीम अरुण से उक्त बारे में बताया कि मुझे पुलिसकर्मियों द्वारा ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण में एफ आर लगाई जा चुकी है जिसपर पुलिस कमिश्नर ने तत्काल थाना प्रभारी चकेरी से बात कर जानकारी ली तो पता चला कि एफ आर नहीं चार्जशीट दाखिल की गई है जिसपर पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि वादी से जानकारी या वार्ता किये बिना ही मामले में आनन फानन में चार्जशीट क्यों दाखिल की गई और 3 दिन में अभियुक्त की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया और पुलिस ने दूसरे दिन ही अभियुक्त की गिरफ्तारी गाजियाबाद से की और रघुनन्दन को जानकारी दी साथ में अमरीश जायसवाल, राकेश ओझा, गुड्डू यादव, पिंकू चतुर्वेदी, अनूप शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh