Advertisement

विधायक अमिताभ बाजपेई, अनवरगंज थाने पर धरने में बैठे|

कोपरगंज की तल्लैव्वा मंडी में विधायक अमिताभ बाजपेई की विधायक निधि से पेयजल की लाईन डाली जा रही थी, जिसका कार्य अंतिम चरण में था। कल रात को उसका लाइन कनेक्शन हेतु पाइप डाला जा रहा था। तब तक वहाँ भाजपा की नेता व पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने काम को रूकवा करके ठेकेदार, कर्मचारी जे.सी.बी. मशीन को थाने में जमा कर दिया। रात में बात करके कोई निराकरण नहीं निकला। सुबह विधायक अमिताभ बाजपेई थाने पहुंचे। अधिकारियों से वार्ता करके कारण जानना चाहा, तो कोई भी अधिकारी कारण बताने को तैयार नहीं थे, और बहुत देर तक जदोजहद करने के बाद जमीन में बैठकर के तल्लैव्वा मंडी क्षेत्र की महिलाओं के साथ में जमीन पर बैठकर धरना दिया, तब अधिकारियों ने आकर आश्वासन दिया। व काम तत्काल पूरा कराने का भरोसा दिलाया। साथ में आशू खान, नीरज सिंह पार्षद उमर शरीफ, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, हरीओम पांडे, सुशील तिवारी, मो. सारिया, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh