राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7,
सच की तह तक,
कानपुर के नवीन मार्केट में बने भाजपा कार्यालय में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी, कि इस विधानसभा चुनाव में व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है,
जिससे व्यापारियों के सहयोग से इस बार फिर यूपी में कमल खिलेगा उन्होंने बताया की लगातार दो महीने से व्यापारियों के बीच में जा रहे है व्यापारियों का कहना है,
की इस बार 351 कमल देंगे और योगी आदित्यनाथ दुबारा मुख्यमंत्री बनेंगे, क्योकि योगी ने ही कैराना का पलायन को रोक, पूर्वांचल का व्यापारी जो सपा के गुंडों से डरकर पलायन कर रहा था, उसको रोककर उसका सम्मान किया गया, उन्होंने तल्ख़ लहजे में कहा की आज किसी के माई के लाल में दम नहीं की व्यापारियों का उत्पीड़न कर सके क्योकि यह भाजपा मजबूत इच्छा शक्ति वाली ईमानदार कर्मठ योगी सरकार है ।


















