भाजपा सीसामऊ विधानसभा के दर्शन पुरवा मैं प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यकर्ताओं के साथ बूथ संख्या 224, 225, पे ,सुनीं इस अवसर पर बोलते हुए कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के वीर शहीदों की गौरव गाथा हर युवा नौजवानों तक पहुंच आनी चाहिए प्रकृति की रक्षा नदियों आदि पर भी हम सब को विचार करना चाहिए आयुष्मान कार्ड से गरीबों को मिलने वाले फायदे का जिक्र लोगों ने किया 6 दिसंबर अंबेडकर निर्माण दिवस पर भी चर्चा की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय शुक्ला तरनजीत सिंह अनुप बाजपेई अनु श्रीवास्तव सनी पांडे अनिल अमित शर्मा विवेक तिवारी मोहन दीक्षित आलोक तिवारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
अमृत महाउत्सव मनाएंगे शहीदों की गाथये बच्चों को बताएंगे


















