दिनांक 29 नवंबर 2021 को मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जेंस प्लान कमेटी की बैठक की गई जिसमें डीपीओ समस्त सीडीपीओ समस्त खंड विकास अधिकारी व अन्य समस्त संबंधित अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्य रूप से निर्देश दिए गए कि गत वित्तीय वर्ष के अवशेष निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों को अनिवार्य रूप से पूर्ण करा कर हस्तगत कर लिया जाए। विकासखंड शिवराजपुर के पांच आंगनवाड़ी केंद्र जिसमें छोटी छोटी कमियां है जिन्हें ठीक कराते हुए तत्काल हस्तगत किए जाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी शिवराजपुर को दिए गए। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कन्वर्जंस की धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से 1 सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । विकास खंडों में पोषण वाटिका बनाए जाने हेतु चिन्हित विद्यालयों में पोषण वाटिका बनाते हुए अधावधिक फोटोग्राफ 1 सप्ताह में उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश खंड विकास अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी को दिए गए।


















