कानपुर,अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के तत्वाधान में 11वां कोविड वैक्सीनेशन कैंप बीपी गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज गोविंद नगर में आयोजित हुआ जिसमें सी.एम.ओ.द्वारा 300 को वैक्सीन उपलब्ध कराई गई।सीएमओ चिकित्सा टीम की अंजू देवी व टेक्नीशियन प्रदीप द्वारा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर कैंप में आई महिलाओं,बुजुर्गों और युवाओं को वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई।कैंप संयोजक व संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान किए जाने की दृष्टि से लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग डेढ़ माह से अधिक से कैंप आयोजित कर व लोगों को घर-घर जाकर पर्चे वितरित कराकर जागरूक किया जा रहा है जिससे भारी संख्या में लोग कैंप में वैक्सीनेट हो रहे हैं।प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी,प्रबंधक बीपी गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज सुरेंद्र कुमार गुप्ता,देवराज सिंह,कमलेश शंकर तिवारी,सरला देवी,सिद्धार्थ शुक्ला,सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे और कैंप की व्यवस्था में सहयोग किया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के तत्वाधान में 11वां कोविड वैक्सीनेशन कैंप बीपी गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज गोविंद नगर में आयोजित हुआ


















