डी० जी०पी०जी० कॉलेज में संविधान दिवस के उपलक्ष विषय आधुनिक भारत में संविधान की प्रासंगिकता में
मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर प्रतिमा गंगवार (एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्षा)ज्वाला विद्या मंदिर कॉलेज कानपुर में की ।उन्होंने बड़े ही सरल व व्यवहारिक रूप से संविधान का महत्व व आज इसकी हमें क्यों जरूरत है बताया।संविधान के जन्म व इतिहास के बदलते पहलुओं की स्पष्ट जानकारी श्रोताओं को दी।हमारे संविधान के जन्मदाता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के विषय में रोचक व दुर्लभ जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मिशन प्रभारी डॉ पूनम द्विवेदी ने किया।डॉक्टर पप्पी मिश्रा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान का विशेष योगदान रहा। डॉ सुमन सिंह, डॉ स्वाति सक्सेना -प्रभारी रेंजर, डॉक्टर शुभ्रा राजपूत- प्रभारी एनसीसी,डॉ सुनीता आर्या- प्रभारी एनएसएस, डॉक्टर कुमुद लता, डॉ अर्चना दीक्षित का पूरा सहयोग रहा। प्राचार्या डॉक्टर सुनंदा दुबे ने संविधान की प्रासंगिकता पर अपने विचार रक्खे। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं व शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
आधुनिक भारत में संविधान की प्रासंगिकता


















