Advertisement

आधुनिक भारत में संविधान की प्रासंगिकता

डी० जी०पी०जी० कॉलेज में संविधान दिवस के उपलक्ष विषय आधुनिक भारत में संविधान की प्रासंगिकता में
मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर प्रतिमा गंगवार (एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्षा)ज्वाला विद्या मंदिर कॉलेज कानपुर में की ।उन्होंने बड़े ही सरल व व्यवहारिक रूप से संविधान का महत्व व आज इसकी हमें क्यों जरूरत है बताया।संविधान के जन्म व इतिहास के बदलते पहलुओं की स्पष्ट जानकारी श्रोताओं को दी।हमारे संविधान के जन्मदाता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के विषय में रोचक व दुर्लभ जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मिशन प्रभारी डॉ पूनम द्विवेदी ने किया।डॉक्टर पप्पी मिश्रा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान का विशेष योगदान रहा। डॉ सुमन सिंह, डॉ स्वाति सक्सेना -प्रभारी रेंजर, डॉक्टर शुभ्रा राजपूत- प्रभारी एनसीसी,डॉ सुनीता आर्या- प्रभारी एनएसएस, डॉक्टर कुमुद लता, डॉ अर्चना दीक्षित का पूरा सहयोग रहा। प्राचार्या डॉक्टर सुनंदा दुबे ने संविधान की प्रासंगिकता पर अपने विचार रक्खे। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं व शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh