Advertisement

शारीरिक फिटनेस जागरूकता को लेकर, ग्रीनपार्क से निकाली, साइकिल रैली|

जेसीआई व नगर निगम द्वारा” साईक्लोथोंन 2021″ का हुआ शुभारम्भ

5 ,10 व15 किमी रैली में शहर के उद्योगपतियों, प्रशासनिक अधिकारियों समेत 500 साइकिल सवारों ने लिया भाग

कानपुर । कोरोना काल के बाद खुले ग्रीनपार्क में रविवार का दिन काफी रौनक भरा रहा । जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल (आईजी सी )ने कानपुर नगर निगम के सानिध्य में फिटनेस की जागरूकता को लेकर रविवार को साइकिल रैली” साईक्लोथोंन 2021″ इवेंट ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया गया । जिसका शुभारम्भ स्वयं बतौर साइकिल राइडर शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि रहे शहर के आईजी मोहित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर किया । इस इवेंट में फिटनेस के इच्छुक उत्साही नगरवासी भाग लेने के लिए प्रातः से ही अपनी साइकिल लेकर ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच गए । साइकिलिंग मैराथन के आरंभ की औपचारिक घोषणा होते ही प्रतिभागी राइडर्स में साइकिलिंग को लेकर भरपूर ऊर्जा व उत्साह से लबरेज दिखे । इस बावत आईजी मोहित अग्रवाल ने उक्त आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शारीरिक फिटनेस वर्तमान समय की मांग के चलते इस तरह के आयोजनों को करते रहना चाहिए । ग्रीन पार्क की उप खेल निदेशिका मुद्रिका पाठक ने बताया कि साईक्लोथोंन में 5 किलोमीटर ,10 किलोमीटर व 15 किलोमीटर की रैली में शहर के मुख्य उद्योगपतियों कि एवं प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों समेत लगभग 500 साइकिल सवारों ने भाग लिया। इस साईक्लोथोंन का मकसद फिटनेस और तंदुरुस्ती का संदेश देना है। इसके साथ -साथ पर्यावरण का भी संरक्षण होता है। प्रोजेक्ट चेयरमैन तरुण भारती ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप यादव एवं एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज जैसे लोगों ने सहयोग दिया  एवं कानपुर वासियों से इस में भाग लेने की अपील भी की गई। प्रोजेक्ट कार्यक्रम के सह संयोजक भावुक गोयल ने बताया कि पहली बार ऐसी साईक्लोथोंन आयोजित हुई है। जिसमें पूर्ण रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रहा प्रोग्राम कोआर्डिनेटर पुनीत अग्रवाल ने बताया कि साइक्लोथान में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया गया।
जेसीआई अध्यक्ष एस आईएफ पुरुषोत्तम कुमार बंसल तथा सचिव जे सी कुमार अक्षय ने मुख्य अतिथि व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन तरुण भारती को चेयरमैन भावुक गोयल कोआर्डिनेटर प्रणीत अग्रवाल ,दिव्या भंडो, शेखर गुप्ता, मेहुल अग्रवाल ,स्मृति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 

वरिष्ठ संवाददाता:- कमल मिश्रा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh