Advertisement

श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण के अंतिम दिन सेवा बस्ती के बच्चों ने भी किया, समर्पण|

श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत अंतिम दिन विश्व भारती विकास संस्थान द्वारा मिशन मुस्कान निशुल्क पाठशाला के बच्चों ने भी किया अपना समर्पण ,संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि अंतिम दिन सेवा बस्ती के वह बच्चे जिन्हें जेब खर्च के लिए पैसा भी बड़ी मुश्किल में मिलता है, कुछ बच्चे तो कूड़ा करकट बीनकर जीवन यापन करते हैं ,पर उन सभी बच्चों ने भी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपना समर्पण किया है, कार्यक्रम के आयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि ,बच्चों ने एक माह से पैसा जोड़कर अपना समर्पण करने के लिए उतावले थे ,ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि इस अभियान में अमीर ,गरीब ,छोटा, बड़ा, दलित ,ऊंची जात सभी लोगों ने अपनी भागीदारी की है, किसी ने अपना जात- पात नहीं देखा, जो जिसकी सामर्थ्य थी ,उसने अपना योगदान दिया, कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्ञान प्रकाश .अनूप चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन. कल्लू सिंह ने प्रमुख रूप से नौशाद आलम. रवि कांत शुक्ला .चंदन अग्रवाल. शंभू नाथ मिश्रा .नीलू दुबे .वीरेंद्र द्विवेदी आदि थे।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

 

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh