कानपुर ब्रेकिंग- डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह के कुशल निर्देशन में एसपी वेस्ट डॉ अनिल कुमार और सीओ दिनेश शुक्ला की टीम को मिली बड़ी सफलता।
पनकी पुलिस ने तेल के खोल के चोरी के तेल का भंडारण करने वाले गिरोह का किया खुलासा
1 लाख लीटर तेल, 600 ड्रम (बड़े बड़े ड्रम जिससे केमिकल की मिलावट करते हैं), मशीने, बोरो में केमिकल, तीन अंडरग्राउंड टैंक, भट्टियां, एक एसयूवी, टैंकर और पिकअप बरामद। तीन गिरफ्तार।


संवाददाता:- आनंद शर्मा।


















