Advertisement

कानपुर:- बैंक कर्मियों ने “काले मास्क पहनकर जताया विरोध” ।

कानपुर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आवाहन पर सरकारी बैंकों के विरोध में 1 मार्च से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण में नगर के बैंक कर्मियों ने “काले मास्क पहनकर विरोध जताया। वहीं पंजाब नेशनल बैंक कर्मियों ने शाखा गोविन्द नगर के गेट पर भोजनावकाश में सामूहिक रूप से “मास्क पहन” कर विरोध प्रदर्शन किया।पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव एम्पलॉइज एसोसिएशन के प्रांतीय उपमहा मंत्री संजय त्रिवेदी एवं प्रांतीय परिषद सदस्य अनिल सोनकर ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सरकारी बैंकों के निजीकरण का फैसला ले चुकी है, लेकिन देशहित एवं जनहित में राष्ट्रीयकरण को बचाएं रखने के लिए अब निरंतर संघर्ष एवं हड़ताल करना होगा।
सरकारी बैंकों ने सामाजिक बैंकिंग करते हुए 42 करोड़ जनधन खाते खोले, शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक शाखाओं का जाल बना दिया, एमएसएमई, कृषि ऋण, शिक्षा ऋण, प्राथमिकता क्षेत्र एवं कमजोर वर्ग को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा रहे हैं। जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों ने केवल 1.25 करोड़ जनधन खाते खोले एवं मंहगी ब्याज दर पर ऋण दे रहे हैं। इनका उद्देश्य सामाजिक बैंकिंग नहीं सिर्फ मुनाफा खोरी है। सरकारी बैंकों के निजी क्षेत्र में जाने से जहां 1.20 लाख कर्मचारियों की नौकरी दांव पर लग जाएगी वहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर शाखाएं बंद कर दी जायेंगी।एशोसिएशन के अध्यक्ष नीरज अवस्थी एवं मंत्री मो0 फाजिल ने बताया कि 2 मार्च से प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पिटीशन भेजेंगे, ट्वीटर कम्पेन चलेगा, सभी राज्यों की राजधानियों में एवम संसद के समक्ष प्रदर्शन के साथ ही 15 एवं 16 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे । प्रदर्शन में यू0 सी 0 गुप्ता , पंधारी लाल ,एन0 सी 0 गुप्ता, गौरव मिश्र, शुभम मौर्या, अजय महरोत्रा , रेनु तिवारी, पूजा, विजेता गुप्ता, श्याम मिश्र, नितिन बाजपेई, हरमेंन्द्र हजारिया, अरविन्द्र कुशवाहा, आशुतोष फाल्के, रोहित हजारिया, जीत नारायण, अमित कुमार , राजकुमार, देवराज, बलराज, उमेश कुमार, हरिओम पाल, पुरनेन्दू शुक्ल, एवं अनीता देवक प्रमुख रूप से थीं ।

संवाददाता:- आनंद त्रिपाठी

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh