कानपुर, स्थानीय सीपीसी माल गोदाम के सामने रोटरी क्लब कानपुर एलीट की अगुवाई में कानपुर के रोटरी क्लबों द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण व चाय इत्यादि का वितरण रोटरी क्लब आर्यन रोटरी क्लब इंस्ट शौर्य शिखर क्लब गौरव हेरिटेज त्रिमूर्ति विनाक के0द्वारा सीएनआई एस आई फाउंडेशन के सहयोग से किया गया ताकि कोई भी गरीब बच्चे महिला व्यक्ति ठंड से ना डरे ठंड से ना मरे
इस अवसर पर रो सचिन दिक्षित एडवोकेट रो अंकुर गोयल चार्टर्ड अकाउंटेंट रो सुरेश जयसवाल दीपू भाई सहित क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित रहे हो अनुराग पांडे अध्यक्ष व सचिव व प्रीति बग्गा के नेतृत्व में रो अश्वनी दीक्षित ने शिविर का संचालन किया!
कोई ठंड से डरे न कोई ठंड से मरे न


















