कानपुर :- थाना हरबंस मोहाल अंतर्गत मालवीय पार्क में एसीपी कलेक्टरगंज के निर्देशानुसार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों को बुलाकर पुलिस के प्रति जागरूकता की जानकारी दी गई, और साथ ही क्षेत्र मे हो रहे, अपराध को रोकने और उस पर अंकुश लगाने के बारे में बताया पुलिस की इस नई पहल में अब शिकायत पेटी के माध्यम से कार्यवाही होगी कार्यक्रम में एसीपी कलेक्टर गंज द्वारा बताया गया ।कि जिसको भी क्षेत्र में कोई समस्या हो तो उस शिकायत पेटिका में अपनी शिकायत पर्ची लिखकर डाल दें , और फिर थाना हरबंश मोहाल द्वारा इस मामले की जांच करते हुए विधिवत कार्रवाई की जाएगी और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा ।
राजू शर्मा
संवाददाता


















