उ प्र मे भी सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर ,काले कपड़े पहन कर अपने अपने कार्यस्थल पर कार्य किया
प्रत्यूष द्विवेदी जिलाध्यक्ष एवं प्रांतिय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया सतरह साल पूर्व १ जनवरी २००४ मे हम कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई थी।
इससे पूर्व के नियुक्त कार्मचारी पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा है। इससे २००४ के बाद के कर्मचारियों मे रोश व्याप्त है। आज १ जनवरी के दिन कानपुर मे मेडिकल कालेज ,हैलट अस्पताल, उर्सला अस्प्ताल्,आई टी आई, श्रम विभाग, सिचाई विभाग, अन्य कई विभागों मे काली पट्टी बांध कर कार्य किया। कार्यक्रम मे आई टी आई महासंघ की अपना समर्थन दिया।
कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने कहा सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए।
क्यूकी सरकारी कर्मचारी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वन करते है ।
उनसे इस तरह का व्यवहार क्यू।प्रत्यूष द्विवेदी ने कहा पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है।एक मात्र सहारा है ।
कार्यक्रम मे अजय द्विवेदी , प्रत्युष द्विवेदी, अमरनाथ, डा विनय कटियार, डा आशीष श्रीवास्तव अनुपम शुक्ला ,रेनू ,प्रियका ,मनोज झा, रितेश शुक्ला,मनोज् कपूर,आराधना, वंदना, सुनीता,अतुल कटियार संदीप द्विवेदी, गौरव पाण्डेय, राजेश तिवारी ,रामाधान प्रजापति ,अशोक कुमार आदि ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
Reporter-Raju Sharma


















