अचलगंज थाना क्षेत्र की बदरका चौकी के अन्तर्गत आजाद मार्ग चौराहे के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट शनिवार दोपहर शाम को करीब 3:15 बजे मोटर साईकिल सवार को एक अज्ञात कंटेनर द्वारा मोटर साईकिल चालक को आजाद मार्ग चौराहे पर टक्कर मार दिया जिससे मोटर साईकिल पर सवार पुरुष व महिला की मृत्यु हो गई। मृतक पुरुष का नाम ओम प्रकाश त्रिपाठी s/o गया प्रसाद त्रिपाठी निवासी अंबिकापुरम शुक्लागंज। मृतक महिला का नाम सुशीला दीक्षित w/ ० राकेश दीक्षित निवासी अंबिकापुरम शुक्लागंज उन्नाव उम्र 40 वर्ष,चकेरी जाजमऊ चौकी के जाबाज़ सिपाहियों ने अपनी जान हतेली पे रखकर ट्रक को पकड़ा, बताया जा रहा है कि जाजमऊ सिपाही जीप लेकर चेकपोस्ट पर गस्त पर थे,तभी अचानक से तेज़ रफ्तार से ट्रक आ रहा था उसके पीछे कुछ गाड़ी लगी थी आवाज़ लगा रहे थे लोग पकड़ो पकड़ो,उन जाबाज़ सिपाहियों के नाम सत्येंद्र सिंह, दीपक चाहर,संजीव दिवान,संजय ड्राइवर ने दौड़ाकर नई चुंगी के पास पकड़ा, और बदरका चौकी प्रभारी को शौप दिया, जाजमऊ चौकी प्रभारी सुखराम सिंह रावत,और एस आई रविंद्र प्रताप, ने ट्रक चालक को बदरका चौकी प्रभारी के सुपुर्द किया।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट



















