ललितपुर–तहसील मड़ावरा अंतर्गत ग्राम अमोंदा निवासी एक महिला ने कीटनाशक दवा का किया सेवन,हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह ग्राम अमोंदा निवासी एक महिला उम्र तकरीबन 23 वर्ष ने पारिवारिक कलह के चलते जहर पी लिया। महिला की सास रामबाई ने बताया के उसके बेटे रामकिशन और बहु में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके चलते बहु ने जहर पी लिया जब हमे यह जानकारी हुई तो हम तुरंत सीएचसी मड़ावरा ले आए जहां डॉक्टरों के उपचार के बाद हालत मैं सुधार कहा तथा उक्त पीड़ित महिला का कहना है की उसका पति रोज आएदिन किसी ना किसी बात पर परेशान करता रहता है और मारपीट भी करता है। रविवार की सुबह भी मेरे साथ मारपीट की जिससे तंग आकर मुझे मजबूरन जहर पीना पड़ा
पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने कीटनाशक दवाई का किया सेवन,हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती


















