कानपुर पुलिस महानिरीक्षक आईजी मोहित अग्रवाल व DIG प्रीतिंदर सिंह ने जिले के सभी SP और भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़को पर पैदल गस्त कर निरीक्षण किया। लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उन्हें किसी बात से भयभीत होने और कोई भी समस्या होने पर पुलिस द्वारा मदद का पूरा भरोसा दिलाया । वही व्यापारियों ने सड़को पर पैदल गस्त कर रहे आईजी मोहित अग्रवाल और DIG प्रीतिंदर सिंह का बुके देकर स्वागत किया । साथ उन्होंने जिले की जनता से अपील भी की, की आप सभी कानून व्यवस्था बनाये रखे।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट|



















