Advertisement

150 फ़िट वी आई पी रोड, जाज़ टेनरी के सामने,नाले की पाइप लाइन फ़टने से,धँसी सड़क।

150 फिट वी आई पी रोड ज़ाज़ टेनरी के गेट के सामने नाले की पाइप लाइन फटने से रोड धस गयी, जिससे राहगीरों और गाड़ी वालो को मुसीबत का सामना करना पड़ा, करीब शाम के 5:30 बजे थे, तभी अचानक से रोड से नाले का गन्दा पानी बाहर निकलने लगा, उसके थोड़ी देर बाद कुछ रोड का हिस्सा भी धँसने लगा, बताया जा रहा है, की 1 साल पहले भी ये हादसा हुआ था , 1 साल में वी आई पी रोड के ये हाल है, तो बस्तियों की रोडो के क्या हाल होंगे , एक तरफ रोड पर रोड खोद कर लाईने डाली जा रही हैं, और दूसरी तरफ वही लाईने टूट रही है, ऐसे में किसकी गलती मानी जाए ,कंपनी की या फिर ठेकेदारों की, जो कंपनी को धोखे में रखकर अपनी जेबें भर रहे हैं, देखते हैं, ऎसे ठेकेदार कब तक कंपनी और जनता को धोखे में रखते हैं, या फिर ठेकेदार कंपनी का नाम डुबोकर ही मानेंगें।

कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh