Advertisement

कब्रिस्तानों के निरीक्षण के बाद शहर काजी साकिब अदीब ने, डीएम को सौंपा रिपोर्ट|

मुस्लिम कब्रिस्तानो को कब्जा मुक्त कराने के लिए कुल हिंद जमीअतुल आवाम व शहर काजी साकिब अदीब द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी कानपुर को सौंपी गई, शहर काजी मौलाना साकिब अदीब ने जिला प्रशासन से इस अहम मसले पर जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की, महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि शहर काजी कानपुर मौलाना साकिब अदीब के नेतृत्व में निरीक्षण की रिपोर्ट सौंपी है, कानपुर शहर के कब्रिस्तान व वक़्फ संपत्तियों पर धड़ल्ले से कब्जे किए जा रहे हैं, इन सभी कब्रिस्तान में स्थिति बहुत खराब होती जा रही है, इसी तरह मौके पर कबाड़ के गोदाम ,फर्नीचर के कारखाने, बैटरी रिक्शा का हुजूम, गंदे जानवर ,जगह -जगह गंदगी का अंबार देखने को मिला, लोग कब्रों को तोड़कर कब्जे कर रहे हैं,अगर ऐसे ही रहा तो मुर्दों को दफनाने की जगह नहीं मिलेगी, जिला प्रशासन से मांग की गई, जांच करा कर कार्रवाई हो ज्ञात हो कि कुछ दिनों बाद इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार शबे बारात शुभ रात है, उस दिन मुसलमान लाखों की संख्या में कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पड़ता है, और जब इस तरह के कब्जे दिखेंगे, तो माहौल गर्म हो सकता है,10 बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपा ,इस मौके पर मुख्य रूप से मौलाना साकिब अदीब मिस्बाही, शहर काजी कानपुर नगर महबूब आलम खान, इस्लाम खान ,आजाद अखलाक अहमद, डेविड कारी सगीर आलम, हबीबी मौलाना असगर यार, अल्वी मोहम्मद शारिक ,अयाज चिश्ती, एजाज रशीद आदि।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh