Advertisement

संचारी रोग के प्रति चिकित्सकों ने किया, छात्राओं को जागरूक|

एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या सविता यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने केपीएम अस्पताल में डॉ जितेन्द्र अग्रवाल ने छात्राओं को संचारी रोग की रोकथाम और प्रबंधन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि संचारी रोग यानी संक्रमण रोग जैसे ही बरसात के दिनों में पानी जगह- जगह  इकट्ठा होने लगता है ,तो रूके हुए पानी में नये कीटाणु पैदा होने लगते हैं, और अपने साथ अनेक रोगो को भी जन्म देते हैं, जिसका प्रभाव मानव शरीर पर सबसे ज्यादा पड़ता है, इस तरह से इन रोगो को मौसमी बीमारी, संक्रामक बीमारी या संचारी कहते हैं, किसी रोगजनित कारको जैसे, कवक, जीवाणु इत्यादि के कारण होते हैं, संचारी रोग से बचने के लिए लोगों को खुले में शौच करने से रोकना चाहिए, एवं खांसते एवं छींकते समय रूमाल एवं मास्क का प्रयोग करना चाहिए, एवं दूरी बनाए रखें, और अपने हाथो को नियमित रुप से धोना चाहिए, नागरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मनोज कुमार यादव ने बताया कि साफ सफाई का ध्यान रखें, एवं मच्छर को पनपने न दे, एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखें, लखन शुक्ला, नीतू गौड़, आदि मौजूद थे।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh