Advertisement

कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र स्थित मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग

कानपुर। कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र स्थित राजकिशोर की मिठाई की दुकान में देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मिठाई कारखाने में मौजूद तीन मजदूर आग से गंभीर रूप से झुलस गए। जिनमें दो की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक घायल का अभी भी उपचार चल रहा है। आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार घनी आबादी वाले कलेक्टरगंज में राजकिशोर की मिठाई की दुकान है। देर रात किन्ही कारणों से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। कुछ देर में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल के कर्मचारी सीढ़ी की मदद से जब तक ऊपरी मंजिल तक पहुंचे। कारखाने में काम करने वाले तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल मिले। उन्हें आनन-फानन अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान 2 कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh