कानपुर, चुनावी दौर में सभी सियासी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही हैं सपा बसपा कांग्रेस भाजपा इसी संदर्भ में निर्दलीय उम्मीदवार जन अभियान पार्टी के प्रत्याशी जमशेद ने कलेक्ट्रेट नई बिल्डिंग पहुंचकर अपना नामांकन कराया। पूरे विश्वास जोश के साथ प्रत्याशी ने कहा कि कैंट विधानसभा में इस बात की चर्चा है कि सभी पार्टी के लोग चुनावी मैदान में हैं लेकिन एक निर्दलीय चेहरा आना चाहिए जनता के कहने पर चुनाव लड़ूंगा और जीत हासिल करूंगा। जिससे जनता की सेवा उनके सुख दुख में साथ दे सकूं। के दौरान चुन्नू, मौलाना मोहम्मद जुबेर आलम हनी पवन कुर्सी हिमांशु रईस इमरान अख्तर रुस्तम शाहरुख एक बार राजू गुरु पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे।
निर्दलीय जन अभियान पार्टी कैंट के प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया


















