Advertisement

नशेबाज ड्राइवर ने अवैध खनन डम्पर से युवक को रौंदा

 

चकेरी – रोक के वावजूद अवैध खनन पर लगाम लगाने प्रशासन पुरी तरह विफल दिखाई दे रहा हैं। चकेरी और महाराजपुर में अवैध खनन का कार्य कई महीनों से दिन-रात जारी हैं।
जाजमऊ के बुढ़िया घाट का रहने वाला कबाड़ व्यापारी इरशाद उर्फ़ बाबू 19 पिता इसरार करीब एक अपनी दो पहिया वाहन से दोपहर करीब एक बहे बजे दुर्गा मंदिर से घर लंच के लिए जा रहे थे। उसी दौरान मिट्टी के खनन में लगा तेज रफ़्तार डम्पर ने वाजिदपुर मार्ग दुर्गा मंदिर के सामने जोरदार टक्कर मार दिया। वही टक्कर लगने के बाद इसरार की हालत गंभीर हो गई जिसके बाद इलाकई लोगो ने पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ हालत नाजुक देख दूसरे प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया।

कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh