बाबू पुरवा स्तिथ श्री सेतुबन्ध रामेशवरम मन्दिर में पैराडाइस ग्रुप द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के आंठवे दिन वृन्दावन से पधारे पूज्य प्रदीप जी महाराज ने भक्तो से आग्रह किया कि आप सभी मतदान अवश्य करे मतदान आपका अधिकार है उसका प्रयोग करे, महाराज जी ने कहा भक्तो को बताया कि कैसे धर्म की स्थापना हेतु भगवान ने अवतार लिया।महाराज जी ने भक्तो को कृष्ण विवाह का व्यख्यान किया ,कैसे भगवान ने 16100 विवाह किये। महाराज ने दहेज का विरोध करते हुए कहा कि दहेज लेना सबसे बड़ा पाप है। आज दहेज के कारण कितनी बेटियों को मारा जा रहा है महाराज जी ने बीती रात कानपुर में हुए हादसे का शिकार हुए लोगो के प्रति सांत्वना प्रगट की । जीवन मे यदि कल्याण का मार्ग चुनना हो तो केवल प्रभु की भक्ति करे ।सत्संग का बहुत प्रभाव होता है। महाराज जी जातिवाद का विरोध करते हुए कहा कि यह जीवन सेवा के लिए मिला है, आप को जब भी समय मिले लोगो की सेवा अवश्य करे । इस मौके पर महंत दीपक शास्त्री, एवम पैराडाइस ग्रुप से सुनील कनोजिया,संदीप,कनोजिया,विकाश मिश्रा,सुमित शर्मा,रेशु श्रीवास्तव,चन्दर,अमित हिमांशु आदि लोग उपहस्तिथ रहे।।


















