Advertisement

बिना दरगाह हटाए किया जाए चौड़ीकरण -हयात ज़फर हाशमी

कानपुर, एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के निर्देशानुसार एसोसिएशन के मंडल चेयरमैन वसीम शाह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची जहां एनएच 91 चौड़ीकरण के कारण के नाम पर चौबेपुर के मरियानी स्थित आजाद शाह बाबा की दरगाह को बिना अनुमति के बिना किसी सूचना के गिराने की तैयारी चल रही थी।
दरगाह कमेटी व क्षेत्रीय लोगों के साथ दरगाह के समीप पहुंच कर टीम ने दरगाह को गिराने का विरोध किया एसीपी चौबेपुर व थाना प्रभारी चौबेपुर / बिल्हौर मौके पर पहुंच गये।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने सम्बन्धित अधिकारियों व खुफिया एजेंसियों को बताया कि यदि दरगाह को हटाने का प्रयास किया जाता है तो हिन्दू – मुस्लिम दोनों समुदायों का गुस्सा भड़क सकता है क्योंकि दोनो की आस्था का केंद्र है दरगाह।
हाशमी ने कहा इन एनएच – 91 को बनाने वाली कंपनी कार्यदायी संस्था के मनोज शर्मा ने कहा था कि यदि कुछ मकान हटा दिये जाए तो दरगाह को नही छेड़ा जाएगा।
क्षेत्रीय लोगों ने कई मकान व घर तोड़ दिये अब अपनी बात से मुकर कर दरगाह को हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
मौके पर पहुंचे एसीपी के साथ क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि दरगाह को कोई नही छू पाएगा और यथास्थिति बनी रहेगी। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh