कानपुर। उ0प्र0 संयुक्त वाहन चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार व प्रदेश महामंत्री अखिलेश सिंह ने संघ के पदाधिकारियों संग मिल कर फजलगंज स्थित नगर निगमवर्कशॉप में गाडियों की फिटनेस व रजिस्ट्रेशन खत्म को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए वर्कशाप के स्टोर प्रभारी राजीव सक्सेना को ज्ञापन सौंपा।
उ0प्र0 संयुक्त वाहन चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि नगर निगम की 30 फीसदी गाडियों का फिटनेस और रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है, जिसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र देकर अवगत कराया था। लेकिन नगर निगम के कुछ चाटुकार अधिकारी और कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को भ्रमित कर उल्टा आदेश निर्गत करा दिया। जबकि उनका कहना था कि जो घटना ई- बस से हुई है उसे देखते हुए किसी भी आम जन की जान सस्ती नही है। गाडियों पर चलने वाले चालको का सही प्रषिक्षण और गाडियों की फिटनेस कराना था ,लेकिन उसके सापेक्ष चालको के ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन करने का आदेश नगर आयुक्त व वर्कशाप प्रभारी ने कर दिया। जिसके चलते उ0प्र0 वाहन चालक संघ ने अपने चालको के ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति वर्कषाप स्टोर प्रभारी राजीव सक्सेना को सौंप दिया। उन्होंने मांग की है कि जिन गाडियों की फिटनेस खत्म हो गई है उसे नगर निगम कराये और चालको के साथ ही आमजन के जीवन को दुर्घटनाग्रस्त होने से भी बचाने का कार्य करे। इसके साथ ही जिनकी भर्ती जेडएसओ ने भ्रष्टाचार कर की है उसकी जांच करायी जायें उन्होंने कहा कि कई ऐसी गाडियां है जो बिना फिटनेस सडको पर मौत बन कर दौड रही है जिसमें चालक के साथ ही सडक पर चलने वालो के लिए भी एक बडा खतरा है जिसका जल्द समाधान होना चाहिए। उन्होंने चेताया कि अगर समस पर जल्द ध्यान नही दिया गया तो संघ आन्दोलन छेड नगर निगम को मजबूर करेगा की वह आमजन मानस के साथ नगर निगम के चालको के जीवन की भी सुरक्षा प्रदान करे। इस प्रकरण को लेकर उन्होंने वर्कषाप स्टोर प्रभारी राजीव सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। स्टोर प्रभारी राजीव सक्सेना ने बताया कि इसके लिए संघ ने पूर्व में ज्ञापन दिया था, जिसके सापेक्ष नगर आयुक्त ने डीएल सत्यापन का आदेश निर्गत किया था। गाडियों की फिटनेस को लेकर बैठक की जा रही है जल्द ही इसका निर्णय किया जायेगा। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में कोषाध्यक्ष माधवराज, दिलीप, सुरेश ,लखन, प्रभात, इरशाद, जावेद, शानू अहमद, साबिर अली, रिजवान,गोविन्द समेत तमाम चालक कमचारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
नगर निगम की 30 फीसदी गाडियों का फिटनेस खत्म


















