Advertisement

महिला एजेंट पहुंची हेड पोस्ट ऑफिस, पोस्ट मास्टर के द्वारा प्रताड़ित कर घूस मांगने का महिला ने लगाया आरोप नहीं हो रही है सुनवाई

महिला एजेंट पूजा सक्सेना ने बताया कि वह रतनलाल नगर में एजेंट के पद में कार्य कर रही है उनके पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर विकास निगम उनके द्वारा कराए जा रहे काम की घूस मांग रहे है जब उन्होंने घूस देने से मनाकिया तो उनका काम नहीं कर रहा है सभी एजेंटों काम है ऑफिस के अंदर से कर रहे हैं मगर मुझे कड़ी धूप में बाहर लोगो के बीच लाइन में लगवा के काम करवा रहे हैं और तो और वह सरकारी कार्यालय में शराब पीकर भी काम करते हैं कुछ महीने पहले ही इनकी शिकायत की थी जिसमें पोस्ट ऑफिस के द्वारा इन पर जांच भी चल रही है मगर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है इसका नतीजा फिर से परेशान करना शुरू कर दी है इसकी शिकायत करने 2 दिन पहले भी पीएनजी ऑफिस आई थी मगर पीआरओ अजय भदौरिया ने मिलने नहीं दिया आज वह फिर से शिकायत करने पहुंचे है मामले को सुनने के बाद पी एम जी ने एक टीम पोस्ट ऑफिस जांच के लिए भेज दी है

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh