Advertisement

कानपुर ब्रेकिंग्:- रावतपुर में, हाईटेंशन लाइन से करेंट लगने से 2 लेबर बुरी तरह से ज़ख्मी।

कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर के रावतपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है जहाँ, हाईटेंशनलाइन से करंट लगने से दो लेबर बुरी तरह से जख्मी हो गये ,दरअसल मामला कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर के रामलला स्कूल के पास का है, जहाँ पर रामलला स्कूल के पास सूरज शर्मा के घर का निर्माण कार्य चल रहा था .. जिसमें हाईटेंशन  तार के नीचे स्लेब ढालने का कार्ये हो रहा था तभी  मकान मालिक की मानें तो लेबर को काम करने के वजह से पसीना ज्यादा आने से तार से करंट आने लगा जिसके चपेट में दो लेबर आ गये और करंट लगने से बुरी तरह जख्मी हो गये … जिसमें दो लेबर हाईटेंशन लाइन में करंट आने से पूरी तरीके से  जख्मी हो गये वही अगरअन्य लेबरों  और मकान मालिक की माने तो कल जब चेंकिग की गई थी तो तार में करंट का कोई प्रवाह नही हो रहा था वही आज अचानक से तार में करंट आ गया और जब तक लोग समझ पाते तब तक करंट ने दो लोगो को अपने चपेंट में ले लिया वही तीसरे ने खुद को किसी तरह उन दोनो से अलग कर अपना जान बचा लिया वही .. दोनो जख्मी लेबर को उर्सला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है वही डाक्टरों की मानें तो दोनो की हालत गंभीर बतायी जा रहा है …. डाक्टर दोनों की जान बचाने में लगातार जुटी हुई है………

संवाददाता:- आनंद शर्मा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh