बीते दिनों फीलखाना क्षेत्र के आभूषण बनाने वाले कारखाने में 260 ग्राम सोने की हुई चोरी का हुआ, खुलासा
चोरी में शामिल 5 अभियुक्त गिरफ्तार
पकड़े गए अभियुक्त के पास से 50 ग्राम सोना ,1लाख 50 हज़ार रुपए, 7 मोबाइल और एक स्कोडा गाड़ी
सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले , घटना को अंजाम देकर हो जाते थे फरार।।

संवाददाता:- आंनद शर्मा।


















