राजनीति में आप ने सत्ता पक्ष और विपक्ष को एक दूसरे पर हमला करते हुए तो देखा होगा मगर राजनीति में किस्मत आजमाने वाले नेताओ को अब अपनी किस्मत क्रिकेट के मैदान पर आजमा ते हुए भी आप देख सकते हैं जी हां बीते 3 अक्टूबर को भाजपा एमएलए और सपा एमएलए के बिच 16 -16 ओवरों का मैच खेला जाएगा
जिसके आयोजक विधायक सुरेंद्र मैथानी ने, आज प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि,जिस प्रकार मोदी जी और योगी जी लगातार खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं और मोदी जी ने जो नारा दिया जुड़ेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया को चरितार्थ करते हुए,, बीजेपी एमएलए और सपा एमएलए के साथ, उक्त मैच का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। इसमें मैत्री भाव के आधार पर 4 प्लेयर बीजेपी के समाजवादी पार्टी को,और 4 प्लेयर समाजवादी पार्टी के बीजेपी को, आपस में खेलने के लिए देकर, मैच को मैत्री बनाया जाएगा।
यह नया प्रयोग पहली बार, पूरे देश में प्रारंभ किया गया है -खेलो इंडिया* के नारे के साथ, उत्तर प्रदेश के सभी MLA विधायकों एक साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए मैदान पर नजर आएंगे उत्तर प्रदेश के मंत्रीगण भी इस मैच को खेलेंगे।
इस मैच का उद्घाटन,विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी करेंगे और दो एक्सपर्ट कमेंट्रेटर्स के साथ,प्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री अन्नू अवस्थी जी,कमेंट्री करेंगे।


















