जिलाधिकारी, विशाख जी० एवं पुलिस आयुक्त श्री बी०पी० जोगदण्ड द्वारा आज दिनांक 30/9/2022 को प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली के संबंध में आर्मी के अधिकारियों के साथ अर्मापुर स्थित आर्मरीना स्टेडियम में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, कानपुर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कानपुर नगर, पुलिस उपायुक्त (यातायात), कमिश्नरेट, कानपुर नगर, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) कमिश्नरेट, कानपुर नगर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
आर्मी के ए०आर०ओ० श्री सिमर चटर्जी द्वारा अवगत कराया गया कि अग्निवीर भर्ती रैली जनपद कानपुर नगर में दिनांक 20/10/2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 9/11/2022 तक प्रस्तावित है, जिसमें 13 जनपदों के अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बैठक में अग्निवीर भर्ती रैली को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने के संबंध में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों के सहयोग हेतु रेलवे स्टेशन / बस अड्डों इत्यादि स्थानों पर साइनेज तथा सिविल डिफेन्स के माध्यम हेल्प डेस्क की स्थापना किये जाने के संबंध में उपस्थिति नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


















