सांसद पचौरी सहित दो अस्पतालो के चिकित्स्कों ने 11टीवी रोगियों को लिया गोद….
खुद उठाएंगे सम्पूर्ण इलाज का खर्चा….
सांसद पचौरी ने शहर के उद्योग पतियों व समाजसेवीयों से किया आह्वाहन…. इस अभियान में करें शिरकत…
देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा टीवी मुक्त भारत अभियान के चलते सेवा पखवाड़े अंतर्गत जिला क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वावधान में आज यूएचएम जिला अस्पताल (उर्सला अस्पताल) सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीबी रोगियो को गोद लिये जाने की पहल का शुभारम्भ करते हुये टीबी मरीजों को पोषण आहारकिट भी वितरित की गयी। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मा. श्री सत्यदेव पचौरी जी, सांसद, कानपुर, डा. जी. के मिश्रा, अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण कानपुर मण्डल, कानपुर एवं डा. आलोक रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित की। इस क्रम में शुक्रवार को सम्पूर्ण जनपद से 387 मरीजों को गोद लिये जाने की परम्परा का शुभारम्भ हुआ । इस बावत सांसद पचौरी ने ग्वालटोली मकबरा निवासी नूर सभा को गोद लेकर उसके इलाज पर आने वाले सम्पूर्ण खर्चे को सांसद निधि से वहन करने का निश्चय किया इसी क्रम में शहर के दो अस्पतालो उर्सला के शैलेन्द्र तिवारी ने 5 रोगियो व लीला मनी अस्पताल से डॉ सरवगी ने 5 मरीजों को गोद लेकर मिसाल पेश की है इसलिए साथ ही शहर के कई चिकित्स्कों समाज सेवियों व प्रबुद्ध जन वर्गो के सांसद ने इस पहल में सहभागिता निभाने व टीवी रोगियों को गोद लेने का आह्वाहन किया है। ताकि प्रधानमंत्री के टीवी मुक्त भारत अभियान का सपना साकार होसके।
यह जानकारी देते हुये जिला क्षय रोग अधिकारी एपी मिश्रा ने दी उन्होंने कहा की शुक्रवार को हुये उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ शैलेन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकक्षक यूएचएम चिकित्सा, परियोजना निदेशक ग्राम विकास, डॉ महेन्द्र सरवगी, अध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशन, श्री शेखर गुप्ता, तुलसी अस्पताल से डॉ. गुल शगुफ्ता, स्मार्ट केयर हॉस्पिटल एवं दिशा कमेटी की सदस्य नीना अवस्थी आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में गिरजेश पाण्डेय, राजीव सक्सेना, सुधीर यादव, महेन्द्र शर्मा, दुर्गेश प्रताप सिंह, सागर पाण्डेय, सुनील दोहरे, धर्मेन्द्र, प्रेम, शेख, नीरज एवं शैलेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कौस्तुभ ने किया। कार्यक्रम में एनजीओ वर्ल्ड विजन के प्रतिनिधि रामराजीव सिंह एवं गोद लिये गये मरीज उपस्थित रहे।


















