वाघा बॉर्डर पर तैनात कानपुर आउटर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र अन्तर्ग सुजान नेवादा गाँव निवासी BSF इंस्पेक्टर सत्यनारायण की सन्दिग्ध में मौत के बाद शव गांव पहुंचने पर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मॉग को लेकर जीटी रोड जाम लगाकर जमकर हंगामा किया गया था पुलिस ने इस मामले में सपा की रचना सिंह व उनके पति पंकज समेत सात नामजद व दो सौ अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है
आपको बता दे कि सुजान नेवादा गाँव निवासी सत्यनारायण वाघा बॉर्डर पर B S F में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे…उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी…बीते 28 अक्तूबर को शव जब गाँव पहुंचा तो परिजनों में चीख़ पुकार मच गई..परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर दोबारा पोस्टमार्टम की माँग को लेकर बवाल खड़ा कर दिया औऱ जीटी रोड जाम लगा दिया… पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर वहां से हटाया तो गाँव पहुंचकर दिनभर हंगामा किया दोबारा पोस्टमार्टम की माग को लेकर सपा नेत्री रचना सिंह व उनके पति पंकज यादव भी ग्रामीण व परिजनों के साथ मांग करने लगे गाँव मे बवाल बढ़ता देख पुलिस ने रचना सिंह व उनके पति को हिरासत में ले लिया था…उच्य अधिकारियों ने देर शाम शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा था औऱ उसके अगले तीन खेरेश्वर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।


















