लायंस क्लब कानपुर सेन्ट्रल का अधिष्ठापन समारोह होटल ब्रिज में संपन्न हुआ डिस्ट्रिक गवर्नर लायंस क्लब अभिनव सिंह द्वारा लायंस पवन गुप्ता को सचिव तथा लायन कामता प्रसाद गर्ग को कोषाध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई सभा मे उप मे मंडलअध्यक्ष लायन अमिताभ तिवारी इंस्टलिंग अधिकारी डी.पी सिंह लायन चित्रण दयाल चेयरमैन लायन राजकुमार जैन पूर्व गवर्नर लायन पंकज श्रीवास्तव अनिल गुप्ता का साँचालन लायन सीए दिलीप गुप्ता एवं डा० स्वाती गुप्ता द्वारा किया गया सभा में मुख्य रूप से लायन विजय अग्रवाल सविता गुप्ता , सुबोध गुप्ता , संगीता गुप्ता अशोक खंडेलवाल आदि अग्रवाल, लोग उपस्थित रहे अध्यक्ष जी द्वारा बताया गया कि वर्षपर्यन्त क्लब द्वारा विभिन्न आई कैम्प मेडिकल कैम्प स्पोर्टस एक्टिविटी सहित विभिन्न सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार है क्लब द्वारा अभी तक लगभग 25 एक्टिविटी 4 आई कैम्प आयोजित किए जा चुके हैं एवं भविष्य में आयोजित किए जाऐंगे!
लायंस क्लब कानपुर सेंट्रल का अधिष्ठापन समारोह


















