कानपुर
इन दिनों टी 20 क्रिकेट फार्मेट का कद इसकदर ऊंचा हुआ है कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट फार्मेट अब जल्द नही दिखाई देते। जिसकी वजह से इस फटाफट क्रिकेट को लेकर लोगों में दिलचस्पी भी बढ़ी है। नए युवाओं को निखारने के लिए सुनहरा मौका श्रीमती रामकली इकबाल बहादुर क्रिकेट एकेडमी ने बेहतरीन पहल की है महाराजपुर स्थित इस एकेडमी के तत्वाधान में टी 20 क्रिकेट का टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को किया गया है इस टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट का ये द्वितीय वर्ष है यहां देश प्रदेश से आई टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हुई है। फिलहाल इस टूर्नामेंट में 8 टीमो ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ये है कि इस क्षेत्र में कोई लेदर ग्राउंड नही था लेकिन इस एकेडमी ने युवाओं को सुनहरा अवसर दिया है कि वे अपनी प्रतिभा को सबके सामने ला सकें और आगे चलकर शहर ही नही बल्कि देश का मान भी बढ़ा सकें
। युवाओं के इस जोश को देखते हुए ये टूर्नामेंट आयोजित किया गया है जिससे वे अपने कौशल को दिखाए और सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तरह आगे बढ़े। प्रतिदिन उस टूर्नामेंट में 20-20 ओवर के दो मैच होंगे। अंत मे तीन मैच होंगे फिर सेमीफाइनल और अंत मे फाइनल होगा।


















