Advertisement

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक “जन जागरूकता रैली” का आयोजन किया

कानपुर, इंडियन मेडीकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आज दिनांक 01 दिसम्बर 2022 दिन गुरुवार को “विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक “जन जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया तथा इसका शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे आईएमए भवन परेड से किया गया ये रैली आईएमए भवन से उर्सला अस्पताल, बड़े चौराहे व लौटकर डफरिन अस्पताल होते हुए आईएमए भवन परिसर में समाप्त हुई। इस रैली में बड़ी संख्या में आई.एम.ए. कानपुर के चिकित्सको व उनके परिवार जनों व आम लोगो ने रैली में सम्मलित होकर व निम्नलिखित स्लोगन डर से बचें जागरूक रहें!एड्स की बीमारी छूने से नहीं फैलती है पीढ़ियों के लिए प्यार छोड़ो, ना कि एड्स संक्रमित सुई संक्रमित खून यही हमारी पहली अपने रिश्ते के प्रति रहिए ईमानदार नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार 6. भेदभाव नही उचित उपचार एड्स रोगियों में वांटें प्यार आदि लिखी तख्तियां बैनर पोस्टर लेकर एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से आमजन को जागरूक किया।
इसी अवसर पर आईएमए कानपुर द्वारा एक “स्वेच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन आई.एम.ए. चेरीटेबल ब्लड सेंटर में किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन आईएमए के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने फीता काट कर किया तथा आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ गौतम दत्ता ने रक्त दान करके इस शिविर की शुरुवात की, तथा अंत में धन्यवाद आईएमए के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने दिया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh