कानपुर के चर्चित विधायक इरफान सोलंकी ने अपने भाई रिजवान के साथ शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आवास में सरेंडर कर दिया, इस दौरान विधायक व भाई रिजवान सोलंकी रोते हुए नज़र आये साथ विधायक के साथ उनका परिवार व विधायक अमिताभ बाजपाई, हसन रूमी व सपा के दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
पिछले महीने इरफान सोलंकी के खिलाफ भूमि विवाद को लेकर केस दर्ज हुआ था. तब उनपर एक महिला को कथित रूप से परेशान करने और उसके घर में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. जिसके बाद से सपा विधायक फरार चल रहे थे।
विधायक व भाई रिजवान ने 24 दिनों तक फरारी काटने के बाद आज कानपुर पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय में सरेंडर कर दिया।
विधायक के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट मिलने के बाद धारा-82 की कार्रवाई की भी अनुमति मिल गई थी। इसके तहत कुर्की करने से पहले का नोटिस आरोपी के घर पर चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी कराई जानी थी।
सोलंकी बंधुओ ने रोते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर आवास में किया सरेंडर


















