Advertisement

सरकार सैयद रहमत अली शाह वारसी का 12वा अजीमुश्शान उर्स मुबारक बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया

कानपुर आज रहमत नगर आवास विकास बूढ़पुर मच्छरिया में सरकार सैयद रहमत अली शाह वारसी (बाबा जान)का 12वा उर्स मुबारक बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया गया जिसमें 28 नवंबर को कुरान ख्वानी हुई 29 नवंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी हुआ 30 नवंबर को गुलपोशी चादर पोशी व गागर फिर कुल शरीफ हुआ आस्ताना ए आलिया खानकाह रहमत कदा ए वारिस उर्स के वक्त या रहमत हक रहमत की सदाओं से गूंज उठा अकीदत मनदो ने हाजिरी लगाई चादर पेश कर दुआ में सभी लोग शामिल हुए नजर का एहतमाम हुआ और दुआ हुई जिसमें सभी ने हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की व अमनो अमान के लिए दुआ की आस्तान ए रहमत कदाए में सभी धर्म के लोग एक होकर उर्स में शामिल होते हैं। बाबा जान के चाहने वाले दूसरे शहरों से भी बड़े अकीदत के साथ उर्स शरीफ में शामिल होते हैं। कव्वाली के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौदहा शरीफ के कव्वाल असलम निजामी ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए जिसको सभी ने खूब सराहा। बाबा जान की मजार शरीफ इतनी खूबसूरत सजी थी के नजर हटाने को दिल नहीं चाहता था । इस अवसर पर बाबा जान के बहनोई हसीन अहमद उर्फ नौशे भाई बाबा जान के भांजे अशशु भाई सैयद जिया वारसी मिंजानीब कमेटी आस्तान ए आलिया खानकाह रहमत कदा ए वारिस के पदाधिकारी अनवर भाई बाजपेई रहमति यासीन भाई बंटू भाई आशीष भाई अजय भाई अब्दुल निसार पत्रकार वारसी व रहमति भाई बहन उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh