कानपुर
फैशन इन द सिटी मेकअप सैलून अकैडमी के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ लड़के लड़कियों को मिलेगा रोजगार, होंगे स्वावलंबी वैवाहिक सीजन में कस्टूमर्स के लिये चलाए जा रहे आफर्स
कानपुर के सिविल लाइन स्थित पदम बिल्डिंग के पास फैशन इन द सिटी मेकअप सैलून अकैडमी की नई शाखा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया और डॉ शैलेंद्र दीक्षित वरिष्ठ समाजसेवी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने राधा वर्मा, स्किन विशेषज्ञ,सीईओ फैशन इन द सिटी मेकअप सैलून अकैडमी और विभा वर्मा बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट डायरेक्टर फैशन इन द सिटी मेकअप सैलून अकैडमी को उनके नए प्रतिष्ठान के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि, शहर के जरूरतमंद और मेधावी छात्रों को भी काम सिखा कर रोजगार दिया जाए। जिससे वह तरक्की कर सकें। वहीं, विभा वर्मा ने बताया कि, अभी तक तमाम लड़के लड़कियों ने अकैडमी से काम सीख कर अपना रोजगार शुरू करके इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया है। वैवाहिक सीजन को ध्यान में रखकर इस समय कई तरह के ऑफर चलाए जा रहे हैं। जिससे शहर वासियों को फायदा मिले।
फैशन इन द सिटी मेकअप सैलून अकैडमी के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ


















